रामगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को शहर के थाना चौक में स्थित रामगढ़ पुलिस लाइन में जिला पुलिस द्वारा पुलिस स्मरण दिवस का आयोजन किया गया। जिला की पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जिला की पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया गया। इस दिवस को उन बहादुर पुलिस शहीदों की याद में मनाया जाता है। जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवायी है।

जनवरी 1960 में हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के इंस्पेक्टर जनरल के वार्षिक सम्मेलन में यह फैसला किया गया था कि आज से यानी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया जायेगा । उन्होंने कहा कि भारत में पुलिस संस्मरण दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह वर्ष 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा मारे जाने वाले भारतीय पुलिसकर्मियों की स्मृति का सम्मान करता है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को करम सिंह की अगुवाई में भारतीय पुलिस कर्मियों का एक समूह उत्तरी पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स नामक स्थल पर चीनी सेना के विरुद्ध हमला किया था। इसके बाद 1960 में अधिकारिक तौर पर 21 अक्टूबर को पुलिस स्मारक दिवस के रूप में नामित किया गया था। लद्दाख में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में आज का दिन समर्पित है। आज हम सब यहां उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं। आज उनके वीरता को याद करने को याद करने का दिन है। आज पूरे देश को उन वीर जवानों की कुरबानी पर गर्व है।

झारखंड में सात पुलिस अधिकारी और जवान हुए शहीद
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 2018 में पूरे देश में 414 पुलिस अधिकारी और जवान शहीद हुए। हमारे झारखंड में 7 पुलिस अधिकारी और जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी शहीुद पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं। संस्मरण दिवस के मौके पर शहीद जवानों को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में सार्जेंट मेजर को आदेश दिया कि शहीदों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुलिस लाइन में शहीद स्मारक बनाया जाये। शहीद स्मारक निर्माण का कार्य अविलंब शुरू किया जाये। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आप सब ने काफी अच्छा और प्रशंसनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में मार्च पास्ट और साइकिल रैली का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारी आरंभ हो गयी है।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में रामगढ़ के एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, पतरातू के एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय, पुलिस निरीक्षक हरिनंदन सिंह ,कमलेश पासवान, प्रमोद रंजन, विपिन कुमार, सुरेश मिंज, विद्यावती ओहदार, और लिलेश्वर महतो, थाना प्रभारी अशोक कुमार, रामेश्वर भगत, विष्णु देव चौधरी के अलावा मंसू गोप, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version