नई दिल्ली : प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को एक विशेष समारोह में संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ अवॉर्ड’ से नवाजा गया। दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में एक समारोह के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने यह पुरस्कार दिया। पुरस्कार समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत मोदी मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य भी मौजूद रहें। इस दौरान स्वराज ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।
बता दें कि पीएम मोदी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों को स्थायी विकास एवं जलवायु बदलाव के क्षेत्र में अनुकरणीय नेतृत्व और सकारात्मक कदम उठाने के कारण यह पुरस्कार मिला है। पुरस्कार की घोषणा न्यू यॉर्क में 26 सितंबर को 73वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर की गई थी।