दुमका में ट्रक ने चार को रौंदा तीन की मौत, एक गंभीर
दुमका। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित गुजीसिमल गांव के पास रविवार सुबह एक ट्रक ने दो स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा। इधर, मौके पर जुटी भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी। दुर्घटना दुमका-रामपुर हाट सड़क पर हुई। दो स्कूटी पर चार लोग सवार हो कर दुमका की ओर जा रहे थे। इनमें एक स्कूटी पर लुइस मरांडी (30 साल) मां और भाई एडमिन मरांडी को लेकर जा रही थी। दूसरी स्कूटी पर वसंत मांझी बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से तेज रफ्तार ट्रक रामपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही स्कूटी सवार गुजीसिमल गांव के पास पहुंचे, ट्रक ने दोनों स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस के पहुंचने से ड्राइवर की बची जान
ट्रक की टक्कर से दोनों स्कूटी पर सवार लोग सड़क पर गिर गये। स्थानीय की मदद से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने बसंत मांझी, महिला और एडमिन मरांडी को मृत घोषित कर दिया। लुइस की स्थिति गंभीर बनी हुई है। भीड़ ने ट्रक ड्राइवर की काफी पिटाई की। पुलिस पहुंची, तो ड्राइवर की जान बच सकी। उसे भी सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लोगों के अनुसार, ड्राइवर नशे की हालत में था। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दुमका.रामपुरहाट पथ को जाम भी किया।
धनबाद में दो हादसों में चार की मौत
धनबाद। धनबाद में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी। एक हादसा गोविंदपुर थाना अंतर्गत खरकाबाद जीटी रोड पर इस्ट इंडिया मोड़ के पास सुबह आठ बजे हुआ, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति की मौत हो गयी। तीनों आदिवासी युवक निरसा के झिरका से जतरा देख कर लौट रहे थे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। इनमें दो रतनपुर ग्राम पंचायत के जीरामुड़ी गांव के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा पालरपुर निरसा का है। मृतक युवकों के नाम हीरो मरांडी, सुकू बास्की, हीरालाल मुर्मू है। एक साथ तीन युवकों की मौत से जीरामुड़ी एवं पालरपुर गांव में मातम छाया हुआ है। इससे पहले निरसा थाना के समीप अहले सुबह वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। गोपालगंज के पास लोगों ने सड़क पर शव को देखा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा।