नई दिल्ली : पंजाब-हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने से दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वॉलिटी खराब होने की आशंका खड़ी हो गई है। वहीं दूसरी ओर ठंड में दिल्ली-एनसीआर की हवा दरुस्त रखने के लिए मैराथन प्रयास भी शुरू हो गए हैं। केंद्र ने सोमवार को एक हवा की गुणवत्ता को लेकर पूर्वानुमान करने वाला नया फोरकास्ट सिस्टम लॉन्च किया है। यह सिस्टम आने वाले 3 दिनों में हवा कैसी रहेगी इसका पूर्वानुमान लगा सकता है। इससे दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, गाजियाबाद और रोहतक की हवा भी चेक की जाएगी।

इस नई सर्विस से जहां लोगों को खराब हवा की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि एजेंसियों को भी समस्या से पहले कदम उठाने और चेतावनियां जारी करने में सहूलियत होगी। 3 दिनों तक की एयर क्वॉलिटी का पूर्वानुमान बताने वाला यह सिस्टम रियल टाइम डेटा पर आधारित है।

यह अलग-अलग सैटलाइट और अन्य स्रोतो से मिले आंकड़ों का इस्तेमाल कर यह हवा में डस्ट, SO2, NO2 के अलावा PM2.5 और PM 10 जैसे पदार्थों की जानकारी देता है। सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के चेयरमैन एसपी सिंह परिहार ने बताया कि लोग CPCB की वेबसाइट के मीडिया कॉर्नर में जाकर अगले तीन दिनों तक की हवा की क्वॉलिटी की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके लॉन्च के तुरंत बाद CPCB ने वेदिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद और रोहतक में अलग-अलग जगहों का 72 घंटों का पूर्वानुमान अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसमें एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के साथ स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित असर के बारे में चेतावनी भी है। पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर हवा की क्वॉलिटी खराब रहने की आशंका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version