रायबरेलीः 2019 के लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में घमासान मचता हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में जमकर राजनीति हो रही है और खासतौर पर पोस्टर वॉर के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। इसी क्रम में रायबरेली में देर रात जगह-जगह प्रियंका गांधी के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं।
इस पोस्टर में प्रियंका गांधी को ‘इमोशनल ब्लैकमेलर’ बताया गया है। इसमें लिखा है कि अखियां थक गई पंथ निहार…आजा रे परदेशी बस एक बार। पोस्टर में हरचंपुर रेल हादसा, ऊंचाहार दुर्घटना और रालपुर हादसे में प्रियंका गांधी के न आने पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि नवरात्र, दुर्गा पूजा व दशहरा में तो नहीं दिखाई दी। अब क्या ईद में दिखेंगी मैडम वाड्रा?