वाशिंगटनः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दमदार पॉलिटिकल शख्सियत होने के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि, अधिकतर वर्ल्ड लीडर बिजी शेड्यूल की वजह से अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। लेकिन बात अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हो तो उनके लिए फिट रहना बेहद अहम है।
आमतौर पर ज्यादातर सफल शख्सियतों के दिन की शुरुआत काफी जल्दी होती हैं। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन के दिन की शुरुआत दूसरे लीडर्स के मुकाबले थोड़ी देर से होती है। पुतिन अपने ब्रेकफास्ट को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं, इसलिए सुबह उठने के बाद वह सबसे पहले ब्रेकफास्ट करते हैं। ब्रेकफास्ट में पुतिन अंडे, दलिया और जूस लेते हैं। ब्रेकफास्ट और खाने के बाद वह कॉफी भी पीते हैं। ब्रेकफास्ट के बाद वह रोजाना करीबन 2 घंटे स्विमिंग करते हैं। स्विमिंग करने के दौरान पानी में रहकर ही वह देश और दुनिया से जुड़ी तमाम चीजों की प्लानिंग करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version