नयी दिल्ली। सीबीआइ के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को दिल्ली हाइकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। उनकी गिरफ्तारी पर अदालत ने 29 अक्तूबर तक रोक लगा दी है। मंगलवार को अस्थाना की याचिका पर अदालत ने यह आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी। कोर्ट ने कहा है कि 29 अक्टूबर को सीबीआइ निदेशक द्वारा राकेश अस्थाना पर लगाये गये आरोपों पर जवाब देंगे।
मोबाइल, लैपटॉप रहेंगे सीबीआइ के कब्जे में
दिल्ली हाइकोर्ट ने सीबीआइ से आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अपने कब्जे में रखने को कहा है। इससे पहले सीबीआइ के वकील ने कोर्ट में कहा कि आरोपी के खिलाफ रिश्वत लेने समेत कई गंभीर मामले हैं। आपराधिक षड्यंत्र के साथ भ्रष्टाचार के मामले भी हैं। राकेश अस्थाना के वकील ने कोर्ट से अस्थाना के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की। कोर्ट ने अस्थाना की इस मांग को खारिज कर दिया। राकेश अस्थाना ने उनके खिलाफ सीबीआइ द्वारा घूसखोरी के आरोप में दर्ज प्राथमिकी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने उनके खिलाफ सीबीआइ द्वारा की गयी प्राथमिकी को रद्द करने और उन पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने की मांग की थी।
पीएम ने सीबीआइ निदेशक से कहा कानून को अपना काम करने दें
देश की सर्वश्रेष्ठ जांच एजेंसी में मचे घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा को कहा है कि कानून को अपना काम करने दें। वर्मा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ आरोपों के बारे में बताया। एक अधिकारी ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एजेंसी के प्रमुख आलोक वर्मा से बस इतना ही कहा। यह मुलाकात करीब एक घंटे चली। मुलाकात के बारे में औपचारिक रूप से न तो सीबीआइ की तरफ से कोई बयान जारी किया गया है औ न ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने ही कोई टिप्पणी की है।
डीएसपी देवेंद्र कुमार सात दिन की रिमांड पर, जमानत याचिका भी दायर की
इस बीच सीबीआइ ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की कथित संलिप्तता वाले रिश्वतखोरी मामले के संबंध में एजेंसी के डीएसपी देवेंद्र कुमार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। सीबीआइ ने देवेंद्र कुमार को हिरासत में देने का अनुरोध करते हुए दलील दी कि उनके कार्यालय एवं आवास पर छापे में अहम दस्तावेज तथा सबूत मिले हैं। सीबीआइ ने देवेंद्र कुमार की 10 दिन की रिमांड मांगी। अदालत ने सात दिन की रिमांड दी। उधर देवेंद्र कुमार के वकील ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की।