नोएडा। ‘द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज़ (एफडब्ल्यूआईसीई) ने सोमवार को कहा कि वह ऐक्टर आलोक नाथ और अभिनेता-निर्देशक साजिद खान को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। दोनों पर यौन उत्पीड़न का आरोप हैं।
एफडब्ल्यूआईसीई ने अपने बयान में कहा कि आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा, क्योंकि संस्था से संबद्ध भारतीय फिल्म एवं टेलिविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए (IFTDA) ने उनके जवाब को संतोषजनक नहीं पाया है। वहीं, साजिद ने आईएफटीडीए के पत्र का जवाब नहीं दिया है। आईएफटीडीए ने फिल्म जगत की कई महिला सदस्यों द्वारा यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद दोनों को नोटिस भेजा था।
बयान के मुताबिक, आईएफटीडीए के साथ-साथ एफडब्ल्यूआईसीई भी पूरी मजबूती के साथ जेंडर की परवाह किए बिना यौन उत्पीड़न पीड़ितों का समर्थन करता है। आईएफटीडीए के सदस्यों और एफडब्ल्यूआईसीई के सीनियर अधिकारियों के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। विशाखा गाइडलाइन्स के तहत प्रत्येक प्रॉडक्शन हाउस के लिए एक अलग स्पेशल रिड्रेसल कमिटी गठित करना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि उनकी परियोजना (फिल्म-नाटक) के दौरान इस तरह की घटनाओं पर बारीकी से नजर रखी जा सके।