जकार्ताः इंडोनेशिया के सुंबा द्वीप के दक्षिणी तट पर मंगलवार सुबह में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। भूकंप का केन्द्र सुंबा से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर जमीन से 10 किलोमीटर की नीचे गहराई में केंद्रित था। सुंबा द्वीप में करीब 750,000 लोग रहते हैं। सुबा सुलावेसी द्वीप के 1,600 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। सुलावेसी में शुक्रवार को भूकंप और सूनामी आने से 800 से अधिक लोग मारे गए।
मरने वालों का आंकड़ा 832 तक पहुंचा
इंडोनेशिया में आए भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने से सुलावेसी द्वीप में मरने वालों का आंकड़ा 832 तक पहुंच गया है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनामी से सबसे ज्यादा प्रभावित पालू शहर में राहत और बचाव कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस आपदा में जिंदा बचे लोग मृतकों के शव बरामद करने में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। मृतकों में 11 लोग डोंगगाला के हैं और 821 पालू प्रांत के। अभी तक कुछ विदेशी नागरिक लापता हैं।लापता विदेशी नागरिकों में एक फ्रेंच, एक साउथ कोरिया और कुछ दूसरे देशों के नागरिक हैं।
फिर भूकंप से दहला इंडोनेशिया, 5.9 तीव्रता के झटके
Previous Articleप्रिया दत्त का कटा पत्ता, नगमा को मिलेगी सीट?
Next Article PM मोदी और राहुल ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि