ताइपेः ताइवान की नई व सबसे तेज ट्रेनों में से एक ट्रेन पटरी से उतरने कारण हुए हादसे में 17 लोगो की मौत हो गई, सैंकडों लोग घायल हो गए। ताइवान केंद्रीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में 366 से अधिक यात्री सवार थे। रेलवे विभाव द्वारा जारी हादसे के चित्रों के अनुसार ट्रेन के 8 डिब्बे आड़े तिरछे होकर ट्रैक से बाहर हो गए। अग्नि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर पुयुमा एक्सप्रेस ट्रेन जब ताइवान के दक्षिण-पूर्व से ताइतुंग की ओर जा रही ट्रैक से बाहर निकल गई। रेलवे प्रशासन ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है । घायलों का चार अलग-अलग अस्पतालों में ईलाज किया जा रहा है। घायलों में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
ताइवान में पटरी से उतरी ट्रेन, 17 मरे, सैंकड़ों घायल
Previous Articleअमृतसर ट्रेन हादसा: महिला ने बच्चे को कर लिया कैच
Next Article आज दिल्ली में 400 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे