देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोड़मारा से सोमवार देर रात करीब तीन बजे छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चेकबुक, एटीएम, पासबुक, मोबाइल और वाहन बरामद किया है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह को साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल देवघर साइबर डीएसपी नेहा बाला, साइबर थाना शांता साहू, राजेंद्र शर्मा आदि ने कार्रवाई कर दोनों साइबर अपराधियों को उनके घर से धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों की पहचान संतोष मंडल और सुभाष मंडल के रूप में हुई है।
छापेमारी के दौरान आरोपियों के घर से मिला ये सामान
पुलिस ने बताया कि सुभाष और संतोष मंडल के घर कार्रवाई के दौरान 14 मोबाइल, 12 पासबुक, 15 एटीएम, 9 चेकबुक, दो बोलेरो, एक स्कॉर्पियो और तीन बाइक बरामद की गई है।