गिरिडीह। धनवार थाना क्षेत्र के चिहुटीमारन गांव में सात साल के अरमान अंसारी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोप बच्चे के चाचा पर लगा है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गयी है।

मृतक की छोटी बहन ने मां को आकर दी जानकारी

मृतक की मां शहनाज खातून ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब वो घर के सामने खेत में धान की कटाई करने जा रही थी। इसी दौरान उसकी छह वर्षीय बेटी सलमा खातून दौड़ती चिल्लाती आई और बोली कि भाई को चाचा मार रहा है। इसके बाद शहनाज मौके पर पहुंची तो देखा कि 25 वर्षीय कुर्बान मियां उसके सात वर्षीय बड़े बेटा अरमान अंसारी का गला रेतकर लाश के पास बैठा है। मृतका की मां ने बताया कि कुर्बान मियां उसका देवर है।

लाश के पास था मृतक का छोटा भाई

शहनाज खातून ने बताया कि आरोपी ने अरमान के हाथ-पैर बांधकर घटना को अंजाम दिया। वहीं पास में मृतक का छोटा भाई अमन अंसारी भी मौजूद था। अमन के भी हाथ-पैर बंधे हुए थे। ये सब देख जबतक शहनाज मदद के लिए शोर मचाती आरोपी वहां से भाग निकला। उधर, मृतक के पिता कय्यूम अंसारी ने पुलिस के सामने कहा है कि सोना मियां, फार्रुख मियां, सबीना खातून, नईम मियां, मोइन मियां, मेहरून खातून, हाफीजा बीबी, पोरिषा खातून ने मिलकर साजिश रची और फिर मेरे बेटे की हत्या की है।

मृतक के छोटे भाई ने बताया

मृतक के छोटे भाई अमन अंसारी ने बताया कि चाचू ने हम दोनों को 15 रुपए दिए और अपने लिए गुटखा मंगवाया और बाकी के बिस्किट लेकर अपने घर बुलाया। जब हम दोनों भाई घर पहुंचे तो चाचा ने हम दोनों के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद बड़े भाई का मुंह दबाकर चाकू से उसका गला रेत दिया। इस दौरान अरमान और अमन चिल्लाते रहे। इसी दौरान बगल के कमरे में मौजूद शहनाज की बेटी सलमा ने चिल्लान की आवाज सुनी और दौड़कर मां के पास पहुंच घटना की जानकारी दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version