धनबाद। आजसू पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने टुंडी विधानसभा में बूथ जीतो-चुनाव जीतो के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी सुप्रीमो का स्वागत किया। ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा से श्री महतो का स्वागत किया। सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया। इधर, पत्रकारों से बातचीत में सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में पार्टी का मजबूत जनाधार बनाना अध्यक्ष का दायित्व होता है। इसको लेकर झारखंड के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए वह जायेंगे। कहा कि देश और राज्य में सबसे विकास करने वाली पार्टी भाजपा के साथ उनका गठबंधन है, जिसका निर्वहन वह करते रहेंगे। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत कर एक मजबूत आधार देने के लिए सभी बूथ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। आजसू नये तेवर में इस विधानसभा में उतरी है और हर विधानसभा क्षेत्र में एक कॉल सेंटर खोलेगी, जिसमे आम लोगों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही सीट बंटवारे को लेकर अभी कई दौर बातचीत चल रही है। कौन कितने सीट पर चुनाव लड़ेगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कहा कि वैसे पार्टी के द्वारा सभी सीटों पर तैयारी की जा रही है, ताकि बूथ को कैसे मजबूत किया जाये। महाराष्ट्र और हरियाणा में एग्जिक्ट पोल में एनडीए की बढ़त पर कहा कि वहां के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। मौके पर मंटू महतो, संतोष कुशवाहा, वीरेंद्र निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version