वॉशिंगटन: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान द्वारा अगले महीने से करतारपुर गलियारे को चालू करने के लिए एक प्रमुख समझौते पर हस्ताक्षर करने का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध बनना ‘अच्छी खबर’ है। भारत और पाकिस्तान ने गुरुवार को करतारपुर गलियारे को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद यह गलियारा भारतीय श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की वीजा मुक्त यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगा। इस समझौते के बाद प्रतिदिन पांच हजार भारतीय श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा कर पाएंगे जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के आखिरी 18 वर्ष बिताये थे।