आजाद सिपाही संवाददाता
जमशेदपुर। मां दुर्गा से याचना करता हूं कि मां मुझे आशीर्वाद दें, ताकि राज्य की समृद्धि हेतु निरंतर कार्य करता रहूं। मैं जमशेदपुर पूर्वी के लोगों को नमन करता हूं। आपने एक मजदूर परिवार के व्यक्ति को 1995 से सेवा का अवसर दे रहें हैं। आपके आदेश से ही मैं झारखंड की समृद्धि के लिए मजदूरी कर रहा हूं। ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित वर्मा माइंस स्थित पूजा पंडाल एवं एग्रिको पूजा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमेशा से ही विभिन्न त्योहारों को हम सभी भाई चारे के साथ मानते आ रहें हैं। दुर्गा पूजा भी हम सद्भाव से मनायें।
बस्ती के लोगों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वार्टर में रहने वाले लोगों की तरह ही बस्ती में रहने वालों को भी जेआइएससीओ के सहयोग से 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य हो रहा है। यहां के लोगों को उसी तर्ज पर शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध होगा। जमशेदपुर को देश के टॉप 10 शहर की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जा रहा है। 2014 के बाद से जमशेदपुर की स्थिति में बदलाव आया है।
गुलजार सड़कों ने मेलों की भी रौनक बढ़ायी
इधर मां भवानी का दर्शन करने को लालायित भक्तों की भीड़ ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूजा पंडालों से निकलने वाले श्रद्धालु सजी दुकानों और खाने-पीने के स्टॉलों पर जा रहे हैं। पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर पर गूंज रहे मां की भक्ति गीत, तो कहीं गुमशुदा और खोये-पाये की सूचना की आवाज। उधर बैलून, भोंपू, बाजावाले भी बच्चों को लुभाने के प्रयास में लगे हैं। खिलौनों की दुकान पर बच्चों की भीड़ देखते बन रही हैं। ज्यों-ज्यों दुर्गोत्सव परवान चढ़ रहा है, त्यों-त्यों राजधानी की सड़कें गुलजार हो रही हैं। भीड़ का रेला सड़कों पर उतर आया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version