एजेंसी
अहमदाबाद/नयी दिल्ली। राष्टÑपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू के कदमों में खुले में शौच मुक्त भारत समर्पित किया। उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के पास आयोजित कार्यक्रम में देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उनके साथ थे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का कद विश्व स्तर पर बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ रहा है। एक बदलाव का अनुभव कर सकते हैं। दुनिया यह देख सकती है कि विश्व स्तर पर हो रहे कई सकारात्मक बदलावों में भारत सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि आज भारत के पासपोर्ट कि ताकत बढ़ गयी है। आज जिसके पास भारत का पासपोर्ट होता है, दुनिया उसे इज्जत के साथ देखती है। मैं यूएन में जितने भी समारोह में गया, हर समारोह में हाउडी मोदी से शुरुआत हुई। पीएम मोदी ने कहा, दुनिया के हर देश के नेता को मालूम था कि हाउडी मोदी क्या था, कैसा था, कहां था। हर कोई उसका गुणगान कर रहा था। उन्होंने कहा, इस बार यूएन में गांधी के 150वीं जयंती को लेकर बहुत हलचल हुई। वरिष्ठ नेताओं ने अपने व्याख्यान भी दिये। यूएस ने गांधी पर एक डाक टिकट भी जारी किया। वैष्णव जन को 150 देशों से अधिक गायकों ने गाया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली में राजघाट जाकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह विजयघाट पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया। लालकृष्ण आडवाणी ने भी राजघाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राजघाट जाकर गांधीजी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
गांधी के कदमों में खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित
Previous Articleझारखंड की वादियों में सभी पर्यटकों का अभिनंदन है : रघुवर दास
Next Article ट्रंप की अनोखी चाहत, सीमा की सांप करें रखवाली