Delhi : देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से दिवाली की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई जगह पर्यावरण का ध्यान रखते हुए दिवाली मनाई जा रही है. शासन और प्रशासन ने कुछ नियम भी बनाए हैं. तमिलनाडु में आतिशबाजी के लिए खास समय निर्धारित किया है, जिसके चलते सुबह सवेरे ही लोग पटाखे जलाते दिखे. वहीं, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी हैं. तमिलनाडु में राज्य सरकार ने दिवाली के मौके पर आतिशबाजी के लिए समय निर्धारित किया था. जिसके तहत सुबह और शाम एक-एक घंटे पटाखे जलाने की इजाजत दी गई थी. नियमों के मुताबिक, दिवाली के दिन सुबह 6 से 7 और शाम 7 से 8 बजे के बीच ही आतिशबाजी करने की अनुमति है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version