मेदीनीनगर। पूर्व मंत्री और सांसद रहे पलामू के जोरावर राम सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। आप के झारखंड प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी ने प्रदेश कार्यालय में टोपी और पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया। श्री चौधरी ने जोरावर राम के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जतायी और कहा कि ऐसे अनुभवी और ईमानदार व्यक्ति के पार्टी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी। पार्टी को इनके अनुभव और मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा। श्री राम ने अपने कार्यकाल में पलामू में उल्लेखनीय काम किया था। वहीं आम आदमी पार्टी ने बीते साढ़े चार वर्षों में दिल्ली के विकास के लिए विश्वस्तरीय काम किया है। उनके पार्टी में शामिल हो जाने के बाद विकास की राजनीति को बल मिलेगा।
मौके पर कोषाध्यक्ष आलोक शरण, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तथा सोशल मीडिया प्रभारी प्रीतम मिश्रा उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version