नयी दिल्ली। पाकिस्तान को उसका दुस्साहस रविवार को बहुत भारी पड़ा। भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में धुआंधार बमबारी कर तीन आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई में 22 आतंकी मारे गये हैं। जानकारी के मुताबिक दो भारतीय सैनिकों की शहादत के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 10 सैनिकों को भी मार गिराया है।
सेना ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सैनिकों ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। भारत की तरफ से जवाबी गोलीबारी जारी है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि उस तरफ हुए नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।
पहले पाकिस्तान ने की गोलीबारी
दरअसल भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से तंगधार सेक्टर में की गयी गोलीबारी का जवाब देते हुए पीओके में जबर्दस्त हमला बोला। रविवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गये। वहीं एक आम नागरिक की भी जान चली गयी, जबकि तीन अन्य नागरिक घायल हो गये। पाकिस्तानी गोलीबारी में एक रिहायशी मकान, चावल का एक गोदाम और एक गौशाले को नुकसान पहुंचा, जहां कम से कम 19 मवेशी थे। इसके बाद भी भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई का फैसला किया।
पीओके में बड़ी कार्रवाई
बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की ओर से की गयी कायराना हरकत के जवाब में भारतीय सेना ने पीओके के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया। भारतीय सेना की कार्रवाई में पीओके स्थित नीलम घाटी में सात आतंकी कैंप तबाह हो गये। भारत की ओर से यह कार्रवाई तंगधार सेक्टर के ठीक दूसरी तरफ पीओके में की गयी। सेना ने पीओके से संचालित आतंकी अड्डों पर तोपों से बम बरसाये। भारतीय सेना द्वारा जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, पीओके में कोहराम मच गया। आतंकी कैंपों में भगदड़ मच गयी।
पाकिस्तान ने मानी भारी नुकसान की बात
इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय सेना द्वारा की गयी बमबारी में भारी नुकसान होने की बात मानी है। हालांकि पाकिस्तान मारे गये सैनिकों और आतंकियों की संख्या को छिपा रहा है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने मारे गये सैनिक का नाम लांसनायक जाहिद बताया है। साथ ही उसने दो सैनिकों को घायल होने की बात कही है। हालांकि उसने आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई में हुए नुकसान पर चुप्पी साध रखी है। भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाये पाकिस्तान ने भारतीय उप-उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया को समन जारी किया।
रक्षा मंत्रालय हाइ अलर्ट पर
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय भी अलर्ट पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हालात पर लगातार सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से संपर्क में हैं। सोमवार को रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ लद्दाख दौरे पर जाने वाले हैं।
भारतीय सेना की सराहना
इस बीच भाजपा और कांग्रेस समेत लगभग सभी राजनीतिक दलों ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि सेना को इसी तरह का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
Previous Articleकांग्रेस ने झारखंड के संसाधनों को लूटा : रघुवर
Next Article ट्रेनिंग के दौरान हादसे में 3 सैनिकों की मौत