नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से अनौपचारिक मुलाकात के लिए तमिलनाडु के प्राचीन शहर महाबलीपुरम को चुना था। दो दिनों तक उन्होंने चीन के राष्ट्रपति के साथ न सिर्फ लंबी वार्ता की, बल्कि इस ऐतिहासिक स्थल से उन्हें परिचित भी कराया। रविवार को पीएम ने महाबलीपुरम में लिखी अपनी एक कविता शेयर की है। उन्होंने लिखा, कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया। ये संवाद मेरा भाव-विश्व है। उन्होंने आगे लिखा कि इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं। पीएम मोदी की ‘हे… सागर!!! तुम्हें मेरा प्रणाम!’
कविता को जाने-माने भजन गायक पंकज उधास ने सराहा है। उन्होंने लिखा, ‘अद्भुत संदेश के साथ अद्भुत अभिव्यक्ति।’ सोशल मीडिया पर लोग पीएम की कविता को खूब पसंद कर रहे हैं। लोग शनिवार सुबह महाबलीपुरम बीच पर प्लॉगिंग करने की उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
Previous Articleगुमला का लाल सीमा पर शहीद
Next Article चीन के रुख से तय होगी पाक की किस्मत
Related Posts
Add A Comment