रांची। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों के महागठबंधन में भी हलचल तेज होने लगी है। इसे लेकर सोमवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह और झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की। कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर हुई इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई और महागठबंधन के स्वरूप को लेकर भी बातें हुईं।
बैठक के बाद प्रदीप यादव ने कहा कि अभी राज्य के हालात पर चर्चा हुई है, विधानसभा सीटों के बारे में तो जब गठबंधन के नेता बैठेंगे तब तस्वीर साफ होगी। उन्होंने कहा कि सामान्य चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तो बीजेपी के अंदर भी सहयोगी दलों के साथ सीट को लेकर चर्चा नहीं हुई है। ऐसे में बीजेपी भी अलग चुनाव लड़ सकती है। झाविमो विधायक ने कहा कि अगर विपक्षी दल साथ मिलकर लड़ेंगे, तो अच्छा रहेगा। राज्य में एक बेहतर सरकार देना सभी राजनीतिक दलों की प्राथमिकता है। इसी दिशा में सब आगे बढ़ रहे हैं। प्रदीप यादव ने कहा कि चूंकि हेमंत सोरेन नेता प्रतिपक्ष हैं और उनसे लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई थी, इसी वजह से सोमवार को वह खुद उनसे मिलने आये। उन्होंने कहा कि गठबंधन के दल आपस में मिलकर कोशिश कर रहे हैं, यह प्रयास भले ही नहीं दिख रहा है लेकिन जारी है। प्रदीप यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव का पारा चढ़ेगा, वैसे-वैसे यह कोशिश और तेज होगी।
भाजपा में जाने का सवाल नहीं
बीजेपी में जाने के सवाल पर झाविमो विधायक ने कहा कि इन बातों में अब दम नहीं है, साथ ही कहा कि जब व्यक्ति राजनीति में कमजोर पड़ेगा, तो ये सारी चीजें हो जाती हैं।
उस वक्त झामुमो ने मानी थी बात
झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन से सबने मुलाकात की, यह तय हुआ कि गठबंधन को लेकर बहुत जल्दी सब साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन बना हुआ है। लोकसभा चुनाव में उसी के तहत चुनाव हुआ, उसी को कायम रखना है। अंसारी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उस समय सबकी बात मान कर सीट के बंटवारे इन सहमति जतायी थी।