चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने वाले हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने कहा है कि उनके ऊपर आज कोई आरोप नहीं लगा है। उन्होंने 306 के केस को फर्जी केस बताया है। बता दें कि एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सूइसाइड केस में गोपाल कांडा मुख्य आरोपी हैं। गोपाल कांडा ने यह भी कहा कि उनका परिवार आरएसएस के साथ है, उनकी रगों में आरएसएस का खून बहता है।

गोपाल कांडा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरा परिवार आरएससएस से जुड़ा है। मेरे खिलाफ घोटाले की बातें गलत हैं। मेरी लाइफ में एक ही झूठा केस दर्ज हुआ। कांग्रेस सरकार ने 306 का केस किया था। बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दे रहा हूं। मोदीजी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है।’ गोपाल कांडा ने यह भी कहा कि उनके पिता ने 1926 में आरएसएस जॉइन की थी और उनका पूरा परिवार आरएसएस के साथ है।

गीतिका सूइसाइड केस में मुख्य आरोपी
बता दें कि विवादित नेता गोपाल कांडा एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सूइसाइड केस में आरोपी हैं। गीतिका ने अपने सूइसाइड नोट में गोपाल कांडा का नाम लिखा था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

खट्टर से करेंगे मुलाकात
गोपाल कांडा ने दावा किया कि सभी निर्दलीय विधायक बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने को तैयार हैं। बता दें कि कुछ ही देर में दिल्ली के हरियाणा भवन में कांडा और दूसरे निर्दलीय विधायक मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

कौन हैं गोपाल कांडा?
2009 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज कर गोपाल कांडा हुड्डा सरकार में मंत्री बने थे। 2012 में उनकी एयरलाइन कंपनी एमडीएलआर में काम करने वाली महिला कर्मचारी गीतिका शर्मा न आत्महत्या कर ली थी। गीतिका ने अपने सूइसाइड नोट में गोपाल कांडा का नाम लिखा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version