नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इस वजह से अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सरकार बनाने के हर संभव प्रयास कर रही हैं। भले ही बीजेपी के खेमे से निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने की खबरें आ रही हों, लेकिन कांग्रेस आखिरी समय तक उम्मीद नहीं छोड़ना चाहती है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिक्चर अभी बाकी है और कांग्रेस अब भी सरकार बना सकती है। दरअसल अभी कांग्रेस पार्टी 10 विधायकों वाली जेजेपी के पत्ते खोलने का इंतजार कर रही है।

हुड्डा ने बातचीत में निर्दलीय विधायकों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि जो निर्दलीय खट्टर सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं वे अपनी राजनीतिक कब्र खुद खोद रहे हैं। वे लोगों का भरोसा तोड़ रहे हैं। हरियाणा की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। जनता उन्हें जूतों से मारेगी। हुड्डा ने यह भी कहा कि वह भी निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version