रांची। वरिष्ठ भाजपा नेत्री सह महानदी कोल्डफील्ड लिमिटेड की निदेशक सीमा शर्मा ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में छात्र क्लब दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के सदस्यों का अभिनंदन किया। उन्होंने संस्थापक शिव किशोर शर्मा, संरक्षक मिथुन पोद्दार, नीलम शर्मा, संतोष प्रसाद लालू, किरण देवी, संतोष मिश्रा, संयोजिका शीला साहू, अनिता कुमारी, शोभा वर्णवाल, ममता रानी को चुनरी ओढ़ा कर अभिनंदन किया। यह सम्मान उन्हें पूजा के दौरान पंडाल के आसपास और चौक-चौराहों पर घूमने आये बच्चों की जेब में उनके मां-बाप का नाम और मोबाइल नंबर लिख कर डाला था। उन्होंने सदस्यों से छठ के दौरान भी लोगों की सहायता करने की अपील की।
छात्र क्लब दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के सदस्य सम्मानित
Previous Articleबेहतर व्यवस्था वही, जिसमें अफसरों को आदेश नहीं देना पड़े
Next Article मेधा डेयरी ने घी के 20 ml और 40 ml पैकेट किये लांच
Related Posts
Add A Comment