जैनामोड़/बोकारो। मुख्यमंत्री रघुवर दास की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को बोकारो में पहुंची। यहां मुख्यमंत्री ने चंदनकियारी में रोड शो किया और बोकारो में जनसभा की। दोनों ही कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ी। सांसद पीएन सिंह और मंत्री अमर बाउरी भी इस दौरान सीएम के साथ मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस और जेएमएम आदिवासी को सिर्फ वोट बैंक समझते हंै। अगर शिबू सोरेन गांव-गांव, गरीब के घर तक बिजली पहुंचा देते, तो फिर उन्हें दिशोम गुरु कौन कहता। उनके परिवार ने सिर्फ घूम-घूम कर आदिवासियों की जमीन को गलत तरीके से छीना है। मैं पूरी जिम्मेवारी से कहता हूं अगर वर्तमान सरकार ने ऐसा कुछ किया है, तो आप खुल कर जनता को बतायें कि हमने कहां और किस आदिवासी की जमीन को छीना। झामुमो से बाप और बेटा दोनों मुख्यमंत्री बने, लेकिन आदिवासी संस्कृति और उनकी भाषा को संरक्षित तक नहीं किया। बोकारो स्थित लुगूबुरु को वर्तमान सरकार ने विकसित किया। ओलचिकी भाषा में एक से पांच क्लास तक की पढ़ाई को सुनिश्चित किया। सालों से राजनीतिक अस्थिरता का दंश झेल रहे आदिवासी समाज को केंद्र एवं राज्य सरकार के नेतृत्व में नयी पहचान मिली है।
विस्थापन की समस्या कांग्रेस की देन
सीएम ने कहा कि राज्य को विस्थापन विरासत में मिली। इसके लिए दोषी कांग्रेस है। उसने विस्थापित तो किया, लेकिन विस्थापितों को बसाया नहीं। डबल इंजन की सरकार पहले पुनर्वास फिर विस्थापन की पक्षधर है। रांची में निर्मित विधानसभा भवन में विस्थापित परिवार के लिए 245 करोड़ की लागत से पक्का मकान उपलब्ध कराया। वर्तमान सरकार की सोच है कि जमीन देने वाले को जमीन का पट्टा मिलना चाहिए। विस्थापित परिवार को उनका हक मिलना चाहिए। उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए। क्योंकि वे एक उम्मीद के साथ अपनी जमीन देते हैं। वर्तमान सरकार उनकी उम्मीदों को जरूर पूरा करेगी। माराफारी को इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में स्थापित किया जायेगा। बुंदीबाद में झोपड़ी में चलने वाली दुकान को पक्की दुकान के रूप में तब्दील किया जायेगा। बियाडा और आयडा को सरकार मदद करेगी, क्योंकि लघु, मध्यम एवं कुटीर उद्योग रोजगार सृजन के वाहक होते हैं। हमें इन उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार एवं स्वरोजगार का सृजन करना है। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
काम कर रही हमारी सरकार
सीएम ने कहा कि आदिवासी, दलित, शोषित और पिछड़ों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकताओं में हैं। पिछले 5 वर्ष में 30 लाख घरों तक बिजली, 57 लाख परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा, 40 लाख घरों को धुआं से मुक्ति, 32 लाख किसानों को 3 हजार करोड़ समेत अन्य लाभान्वित योजनाओं का लाभ दिया गया। ये सब 2014 में मिले आपके आपार समर्थन का परिणाम है। डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version