बिहार विधानसभा चुनाव की अपनी पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां आरजेडी और कांग्रेस पर हमला किया वहीं लोगों को स्वामित्व कार्ड की योजना और इससे मिलने वाले लाभ की जानकारी दी.

अपने भाषण की शुरुआत में मोदी ने कहा, “बिहार विकास की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है अब उसे कोई बीमारू राज्य नहीं कह सकेगा. लालटेन का जमाना ख़त्म हुआ. बिजली की खपत तीन गुना बढ़ गई है.”

उन्होंने कहा, “आज बिजली, सड़कें, लाइटें हैं और वो माहौल है जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है.”

केंद्र में कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, “मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, नीतीश जी बिहार के मुख्यमंत्री थे. नीतीश जी उनको बार बार कहते थे कि बिहार के काम में रोड़े मत अटकाइए. लेकिन इन लोगों ने बिहार में दोबारा सत्ता नहीं हासिल करने का गुस्सा 10 साल तक दिल्ली में यूपीए की सरकार में रहते हुए बिहार के लोगों पर निकाला.”

उन्होंने कहा, “देश आगे बढ़ रहा है ये लोग देश के संकल्प के सामने रोड़ा बन कर खड़े हैं. बिचौलियों से किसानों को बचाने का हमने फ़ैसला लिया तो ये दलालों और बिचौलियों को बचाने के अभियान में लगे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे दिए गए तब भी ये भ्रम फ़ैलाते रहे. रफ़ाल विमानों को ख़रीदा गया तब भी बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे.”

पीएम ने कहा, “जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का फ़ैसला हमने किया. ये लोग कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 के फ़ैसले को वापस कर देंगे. बिहार के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि देश अपने फ़ैसलों से पीछे नहीं हटेगा.”

अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि वो राम विलास पासवान के अंतिम साँस तक साथ रहे. इस पर जेडीयू के कद्दावर नेता अजय आलोक ने प्रतिक्रिया दी कि पुत्र के जाते ही अलग रास्ता कर लिया. साथ ही उन्होंने मोदी के कुछ लोग भ्रम फ़ैला रहे हैं वाली बात पर भी इशारों इशारों में अपनी प्रतिक्रिया दी.

इसके बाद मोदी ने स्वामित्व योजना की लोगों को जानकारी दी और कहा कि “टेक्नोलॉजी की मदद से, ड्रोन की मदद से गांव के घरों की मैपिंग कराई जा रही है. सारी कार्रवाई के बाद, गांव के लोगों को उनके घर का, ज़मीन का स्वामित्व कार्ड दिया जा रहा है. छह राज्यों में पायलट योजना शुरू हो गई है. 1 लाख लोगों को यह कार्ड दिया जा चुका है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद बहुत जल्द ही यह योजना यहां भी शुरू की जाएगी. इस कार्ड की बदौलत लोग आसानी से कर्ज़ ले सकेंगे.”

“बिहार के लोग दिवाली छठ ठीक से मना सकें इसके लिए मुफ़्त अनाज की व्यवस्था भी की गई है. रेहड़ी चलाने वालों के लिए बैंकों से आसान ऋण की सुविधाएं करवाई जाएंगी. किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं हैं. 74 लाख किसानों के खाते में 6 हज़ार करोड़ रुपये सीधे जमा कराए गए हैं.”

वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि कोरोना हो या बेरोज़गारी, बीजेपी के झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है.

इसके बाद उन्होंने बिहार में चल रही विकास परियोजनाओं की बात की. उन्होंने कहा, “बिहार की नदियों पर नए और आधुनिक पुल बन रहे हैं. सोन नदी पर ही अनेक पुल केवल हवा में ही बने रहे थे, अब इस दिशा में पूरी ईमानदारी से काम चल रहा है. बिहार को झारखंड से कनेक्ट करने के लिए सोन नदी पर पुल बनाया जा रहा है.”

“नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों, पुल बनाने का काम चल रहा है. रेल लाइन का बिजलीकरण, स्टेशनों का सौदर्यीकरण किया जा रहा है. सासाराम समेत कई ज़िलों में बाइपास बन रहे हैं. बक्सर के चौसा में बिजली के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. गांव के पास ही कृषि से उद्योग लगाने का लक्ष्य है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version