अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी रहती हैं। इसके साथ ही वह फैंस के साथ अपनी निजी जिंदगी और फिल्मों को लेकर समय-समय पर कई खुलासे भी करती रहती है। हाल ही में कंगना रनौत ने वर्कआउट करते हुए अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना ने अपनी आगामी फिल्म थलाइवी में अपने वजन के बारे में खुलासा किया।
कंगना रनौत ने तस्वीर शेयर कर लिखा-‘थलाइवी के लिए मैंने 20 किलो वजन बढ़ाया था। अब जब पूरी होने वाली है, मुझे भी अपने पुराने साइज में वापस आना पड़ेगा, फुर्तीलापन, मेटाबोलिज्म और फ्लेक्सिब्लिटी पाने जरूरत है। जल्दी जागना और फिर जॉगिंग/वॉक पर जाना। कौन-कौन मेरे साथ है?’
कंगना रनौत ए एल विजय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थलाइवी’ काफी समय से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म जानी-मानी अभिनेत्री व तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म में जयललिता के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जाएगा। फिल्म में जयललिता का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं,जबकि साउथ फिल्मों के अभिनेता अरविन्द स्वामी फिल्म में एमजीआर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का नाम तमिल में थलाइवी और हिंदी में जया रखा गया है।