बोकारो। तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को भारी गहमा-गहमी रही। तीन नवंबर को होनेवाले उप चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने और एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर बाटुल ने नामांकन दाखिल किया। दोनों नेताओं ने निर्वाची पदाधिकारी को अपना नामांकन सौंपा। दोनों के नामांकन को लेकर यहां यूपीए और एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा।
अनुप सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख समेत कांग्रेस और झामुमो के कई वरीय नेता मौजूद रहे। वहीं, एनडीए की ओर योगेश्वर महतो के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अलावा आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो, अमर बाउरी समेत अन्य उपस्थित रहे। बेरमो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। बता दें कि 2019 में यहां से जीते कांग्रेस के राजेंद्र सिंह के निधन के कारण यह सीट खाली हो गयी है।
बेरमो में अनुप सिंह और बाटुल ने किया नामांकन
Previous Articleगढ़वा के कांडी में बड़ा हादसा जहरीली गैस ने ली चार की जान
Next Article केंद्र कर रहा सौतेला व्यवहार : हेमंत
Related Posts
Add A Comment