कांडी/मझिआंव। कांडी थाना से कुछ ही दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान की शौचालय टंकी की शटरिंग खोलने अंदर गये चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी। मृतकों में से तीन एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र शामिल हैं। सभी मृतक डुमरसोता गांव के थे। उनकी पहचान मिथिलेश मेहता (40), अनिल मेहता (35), नागेंद्र मेहता (18) और प्रवीण मेहता (19) के रूप में की गयी है। ये सभी गांव में ही अखिलेश दूबे के शौचालय की टंकी के निर्माण में लगे थे। जानकारी के अनुसार नागेंद्र और प्रवीण टंकी में उतरे। अंदर जाते ही वे बेहोश हो गये। थोड़ी देर के बाद मिथिलेश और अनिल भी अंदर चले गये और वे भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेसुध हो गये। सूचना पाकर आसपास के लोगों ने तार और रस्सी के सहारे चारों को बाहर निकाल कर कांडी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें मझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कांडी बाजार को बंद करा दिया। लोगों ने सड़क भी जाम कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। बाद में गढ़वा सदर एसडीओ जियाउल अंसारी और नगर एसडीओ जयवर्धन कुमार के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर और कई अन्य लाभ दिये जाने के आश्वासन दिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के हाउसकीपर संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही।
गढ़वा के कांडी में बड़ा हादसा जहरीली गैस ने ली चार की जान
Previous Article13 जिलों में नियुक्त शिक्षकों को बड़ी राहत
Next Article बेरमो में अनुप सिंह और बाटुल ने किया नामांकन
Related Posts
Add A Comment