ज्ञानेंद्र सिंह
बैदकारो (बेरमो)। बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री सिंह ने बैदकारो पूर्वी पंचायत के डीवीसी बेरमो माइंस, चलकरी कॉलोनी, तीन नंबर कोल पट्टी आदि स्थानों में पहुंच कर जनआशीर्वाद मांगा। कहा कि मैं चुनाव में क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से निर्वाचित होकर रोजगार उपलब्ध कराने की प्राथमिकता के आधार पर काम करूंगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में क्षेत्र की जनता भरोसा करते हुए सेवा का मौका दे, आगामी चुनाव अपने कार्य के बल पर लड़ूंगा। कहा कि आज मेरे घर की छत टूटी है, सिर से पिता के साथ अच्छे मार्गदर्शक की छत्रछाया छूटी है। मैं अपने घर के अन्य अभिभावकों के पास आया हूं, मेरी भावना को समझें। मैं वादा करता हूं कि बेरमो में विकास की कोई कसर नहीं छोडूंगा। रोजगार के साधन उपलब्ध हों, इसके लिए जी जान लगा दूंगा।
मुखिया ललन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र बाबू का संस्कार एवं विचार कुमार जयमंगल के रग-रग में बसा हुआ है। ये सभी धर्म समुदाय के लोगों के प्रिय पात्र हैं। फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, वार्ड पार्षद राजू सिंह, आबिद हुसैन ने भी अपने विचार रखे। मौके पर वीरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, नैयर हुसैन, अरविंद सिंह, राजेश्वर सिंह, मनोज सिंह, सुमित सिंह, भृगुनाथ सिंह, मनोज पांडेय, मिथिलेश ठाकुर, ललन राम, गुड्ड सिंह, नवल सिंह आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version