पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है. 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु रामेश्वरम में अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था. कलाम साहब की जंयती के अवसर पर देश के कई दिग्गज उन्हें सलाम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य कई केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट के जरिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया है.

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें याद किया और ‘सपनों को साकार’ करने के उनके कथन का भी स्मरण किया. कलाम को ‘जनता का राष्ट्रपति’ बताते हुए नायडू ने कहा कि वह सादगी और ज्ञान की प्रतिमूर्ति थे. एक विजनरी लीडर, भारत के स्पेस और मिसाइल प्रोग्राम को गढ़ने वाले, जो हमेशा ही एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते थे. विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सभी के लिए प्रेरणादायी है.”

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें याद किया और ‘सपनों को साकार’ करने के उनके कथन का भी स्मरण किया. कलाम को ‘जनता का राष्ट्रपति’ बताते हुए नायडू ने कहा कि वह सादगी और ज्ञान की प्रतिमूर्ति थे.

उप राष्ट्रपति कार्यालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, “भारत की रक्षा और अंतरिक्ष क्षमताओं को मजबूत करने में उनका अमूल्य योगदान रहा है. वह हर भारतीय के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version