पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रही है. इसी सिलसिले में बीजेपी ने अपना वीडियो कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने मुंबईमेंकाबा नाम का एक वीडियो सॉन्ग जारी किया था. उसी की तर्ज में बीजेपी ने अपना कैंपेन जारी किया है.

 

बीजेपी के कैंपेन वीडियो में ये है

 

बीजेपी ने अपने वीडियो कैंपेन में बिहार को नंबर 1 बनाने की बात कही है. वहीं इस कैंपेन में बिहार की तरक्की को दिखाने की कोशिश की गई है. साथ ही कई बदलाव लाने का भी जिक्र किया गया है.

अरे बिहार में का बा? इंहवा का बा?

 

अरे का बा? इंहवा का बा?

 

रुक रुक रुक…
रुक! बताव तानी का बा…

 

अरे बदल चुकल बा दिन पुरनका
बदल गईल बा समाज हो
इंहे बनाइब बंबई दिल्ली…
इंहे चली अब राज हो…

 

इंहवे, जी हाँ!!
बुझे बबुआ!

 

#बिहार_में_ई_बा

 

RJD ने ‘तेजस्वी भवः बिहार’ का दिया है नारा

 

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी सोमवार को पार्टी का चुनावी कैंपेन सॉन्ग जारी किया है. इस वीडियो में जहां एक ओर इस बार तेजस्वी तय है का नारा दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ गाने के जरिए बिहार में हो रहे घोटाले, हत्या, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की गई है. वहीं पार्टी इस बार ‘तेजस्वी भवः बिहार’ के नारे के साथ मैदान में उतरेगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version