टीजर में दूसरा अध्याय-गहराते रहस्य लिखा नजर आ रहा है। निराला बाबा काशीपुर वाले के किरदार के साथ बॉबी देओल वापसी करने जा रहे हैं। यह वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर पर आधारित है। एमएक्स प्लेयर ने शनिवार को ट्विटर पर ‘आश्रम चैप्टर2’ का एक छोटा सा टीजर शेयर कर लिखा-‘बाबा ने जानी आपके मन की बात और खोले ‘आश्रम’ के द्वार फिर एक बार। ‘आश्रम चैप्टर2′ आ रहा है 11 नंवबर 2020 को। जपनाम।’
वेब सीरीज ‘आश्रम’ ऐसे मोड़ पर आकर खत्म हुआ था, जहां दर्शकों के मन में जिज्ञासा चरम पर पहुंच गई थी। ‘आश्रम’ में निराला बाबा के किरदार में बॉबी देओल शानदार लगे थे। दर्शकों को वेब सीरीज के पहले सीजन में बॉबी देओल का अंदाज बेहद पसंद आया था। 28 अगस्त को बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था। वेब सीरीज में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, अध्ययन सुमन ने अहम भूमिका निभाई थी। इसकी कहानी हबीब फैजल ने लिखी थी। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘आश्रम’ का दूसरा सीजन ‘आश्रम चैप्टर2’ इस साल 11 नंवबर को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग होगी।