अजय शर्मा
जैना मोड़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तेवर बुधवार को कड़े थे। उन्होंने केंद्र पर जमकर भड़ास निकाली। सीएम ने सीधा आरोप लगाया कि केंद्र झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। डीवीसी के बकाये का भुगतान सीधे करने का आदेश दे दिया। यह स्थिति पूर्व की सरकार के कारण उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि अब झारखंड केंद्र के भरोसे नहीं रहेगा। हम केंद्र के मोहताज नहीं हैं। अपने पैरों पर खड़े होंगे। केंद्र से दो-दो हाथ भी करना पड़े, तो हम पीछे हटनेवाले नहीं हैं। सीएम ने जरीडीह में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह के नामांकन के बाद आयोजित चुनावी सभा में बोलते हुए ये बातें कहीं। हाइस्कूल के मैदान में आयोजित सभा में भारी भीड़ उमड़ी। कोविड-19 के कारण जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया।
इस सभा के साथ ही बेरमो विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे जयमंगल उर्फ अनुप सिंह आपके बीच में हैं। यह सच है कि उनके नाम पर गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में हमने मुहर लगायी, लेकिन आवाज बेरमो से आयी थी। आपको तय करना है कि राजेंद्र सिंह जैसा प्रतिनिधि चाहिए या झूठे वादे करनेवाले। उन्होंने कहा कि सिर्फ यही सरकार है, जो झारखंडियों की बात कर रही है। बकौल सीएम, राजेंद्र बाबू भी अब अमर रहेंगे। जिस तरह से सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा को हम याद करते हैं, उसी तरह से राजेंद्र बाबू को भी याद किया जायेगा। यह चुनाव कोई खुशी का चुनाव नहीं है। राजेंद्र सिंह के निधन के बाद सीट खाली हुई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उनके पुत्र को जिता कर उनके काम को पूरा करने का मौका सरकार को दें।
सीएम ने कहा कि अभी बहुत मंच सजेंगे और बहुत सारे लोग भी आयेंगे। उन्होंने भाजपा पर देश में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार में सिर्फ इंजन था, बोगी थी ही नहीं। डबल इंजन की सरकार पूरे देश को चट कर गयी। सीएम ने कहा कि कोयला खदानों को केंद्र बेचना चाह रही थी, हमने इसका विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिये, जो गलत साबित हो रहे हैं। लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है। हम यहां के नौजवानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। सीएम ने कहा कि थोड़ा धैर्य रखें। जल्द निर्णय होगा। सात माह के कार्यकाल में पांच माह तो कोरोना में गुजर गया। राज्य बने 19 साल हो गये। जिनके हाथ में सत्ता थी, उन्होंने सपना पूरा नहीं किया। सच तो यह है कि उन्होंने कभी सपना देखा ही नहीं था। राजेंद्र सिंह को अलग राज्य का हिमायती बताते हुए सीएम ने लोगों से आह्वान किया कि वे कांग्रेस के पक्ष में वोट डालें।
ये रहे उपस्थित
चुनावी सभा को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कुमार जयमंगल सिंह, कुमार गौरव और स्व. राजेंद्र सिंह की पत्नी रीना सिंह ने भी संबोधित किया। मंच पर विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, प्रदीप यादव, ममता देवी, पूर्णिमा सिंह समेत कई नेता उपस्थित थे।
Previous Articleबेरमो में अनुप सिंह और बाटुल ने किया नामांकन
Next Article ’मिसाइल मैन’ ने भारत को एयरोस्पेस में दिलाई बढ़त