हिमाचल के मनाली स्थित सोलांग घाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अटल टनल के साथ-साथ हिमाचल के लोगों के लिए एक और बड़ा फैसला लिया गया है। हमीरपुर में 66 मेगावॉट के धौलासिद्ध हाइड्रो प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी गई है। इस प्रोजेक्ट से देश को बिजली तो मिलेगी ही, हिमाचल के अनेकों युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा।
कृषि सुधार कानून के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने, कृषि से संबंधित उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के सवा 10 करोड़ किसानों के खाते में एक लाख करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। इसमें हिमाचल के सवा नौ लाख किसान के खाते में एक हजार करोड़ रुपये जमा किए गए। पहले की सरकारों के समय अगर इस तरह की योजना लाई जाती तो, पैसा न जाने किस किस के खाते में पहुंच जाता। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों के खाते में पैसे गए हैं।
उन्होंने कहा कि देश में अनेक क्षेत्र ऐसे थे, जिनमें बहनों को काम करने की मनाही थी। देश में हाल ही में श्रम कानून में सुधार किया गया, उनसे महिलाओं को काफी लाभ हुआ है। महिलाओं को वेतन से लेकर काम तक के सभी अधिकार दे दिए गए जो पुरुषों के पास पहले से ही थे। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सुधारों का सिलसिला चलता रहेगा। समाज और व्यवस्थाओं में सार्थक बदलाव के विरोधी जितने भी प्रयास कर लें, देश रुकने वाला नहीं है। देश के लोगों की आकांक्षाएं हमारे लिए सर्वोंपरि हैं।