दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रदूषण के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

केजरीवाल ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर एन्टी स्मॉग गन लगाई जाएंगी। प्रदूषण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में दिल्ली के सभी विभागों को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान दिल्ली के सभी किसानों के खेतों में बायो डीकॉम्पोज़र घोल छिड़का जाएगा, जिससे पराली के डंठल गल जाएंगे और उन्हें जलाने की नौबत ही नहीं आएगी। सड़कों पर उड़ने वाली धूल रोकने के लिए मैकेनिकल सफाई की जाएगी। प्रदूषण को रोकने के लिए राजधानी में बड़े पैमाने पर एन्टी स्मॉग गन लगाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सड़कों के गड्ढे ठीक किए जाएंगे। इसी महीने ग्रीन दिल्ली ऐप शुरू किया जाएगा। इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति प्रदूषण के खिलाफ शिकायत कर सकेगा। उस पर तय समय-सीमा के भीतर कार्रवाई जाएगी।

केजरीवाल ने बताया कि मिट्टी उड़ने की वजह से भी प्रदूषण होता है इसलिए एन्टी डस्ट कैंपेन भी शुरू करने जा रहे हैं।कंस्ट्रक्शन साइट्स पर मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए अगर उन्होंने उपाय न किए तो उनका चालान किया जाएगा। सभी एजेंसियों को अपनी सड़कों के गड्ढे भरने के आदेश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 5 साल में हमने प्रदूषण कम करने के लिए 24 घंटे बिजली देनी शुरू की। इंडस्ट्री को पीएनजी ऑइल यूज़ करने के लिए कहा जिससे प्रदूषण कम हुआ। कंस्ट्रक्शन साइट्स पर चलान करके प्रदूषण कम किया गया, लेकिन हमें संतुष्ट नहीं होना है, प्रदूषण को और कम करना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बजाय 2014 से 2019 के बीच कम हुआ है। 2014 में पीएम 2.5 औसतन 154 था और 2018-19 में 115 था। 25 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version