गोड्डा। जिले के ठाकुरगंगटी गांव से बिना मास्क के बेटी का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे युवक की पुलिस ने बर्बर तरीके से पिटाई कर दी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उसे लाइन हाजिर किया गया है। उधर, वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं, महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि ठाकुरगंगटी गांव का युवक अपनी बेटी का इलाज कराने यहां के अस्पताल में पहुंचा था। इस दौरान युवक ने मास्क नहीं लगाया था। मास्क न लगाने पर डॉक्टर ने युवक को फटकार लगायी और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक की लाठी से बर्बर तरीके से पिटाई कर दी।
आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। गोड्डा पुलिस की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि उक्त पुलिस अधिकारी को घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद निलंबित कर दिया गया था और उसे पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा ने एफआइआर दर्ज करने की मांग की
वहीं मामले में झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोपी पुलिसकर्मी पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने लिखा कि पुलिस को जज, ज्यूरी बनने का अधिकार किसने दे दिया? बेटी का इलाज कराने अस्पताल आये पिता को पुलिस ने सरेआम बर्बरता से पीटा। उन्होंने झारखंड पुलिस से आरोपी पुलिसकर्मी पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।
डॉक्टरों ने फटकारा, पुलिस ने लाठी से पीटा
Previous Articleकोरोना संकट में किसानों को हेमंत सरकार की बड़ी राहत
Next Article भाजपा की कब्जेवाली एक दर्जन सीटों पर जदयू का दावा