बॉलीवुड से टॉलीवुड इंडस्ट्री तक में फैले ड्रग्स रैकेट का मुद्दा तेजी से तूल पकड़ रहा है। इस लिस्ट में अबतक कई नामचीन हस्तियों का नाम सामने आ चुका है। जिनसे NCB पूछताछ भी कर चुकी है। वहीं इस केस में अब एक्टर अर्जुन रामपाल भी घसीटते नजर रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स (Agisialos Demetriades) को अरेस्ट कर लिया है। जिसने अर्जुन के टेंशन को काफी बढ़ा दिया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव-इन गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही इस खबर से ड्रग माफियाओं में और भी ज्यादा खौफ बढ़ गया है।
खबरों के मुताबिक, NCB ने उसके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स भी बरामद की है। ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के बाद से अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की ड्रग डीलिंग में संलिप्तता का मामला सामने आया था।
सूत्रों के मुताबिक, गिसियालोस डेमेट्रिएड्स का उन ड्रग पेडलर्स से संबंध है, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक लीडिंग टेबलाइड को बताया कि, ‘गिरफ्तार किया गया अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े बॉलीवुड ड्रग्स मामले में ड्रग पेडलर्स के संपर्क में है। इतना ही नहीं NCB ने उसकी दो दिन की कस्टडी भी हासिल कर ली है।’
ड्रग्स मामले में अबतक 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। अब गिसियालोस की गिरफ्तारी के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती अब भी जेल की हवा खा रहा है।