रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि दशहरा को लेकर राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है वह बहुसंख्यक समाज की आस्था के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड में कोरोना महामारी का ग्राफ अब नीचे आ रहा है। अब प्रदेश की जनता कोरोना से लड़ने, सामाजिक दूरी और संयम रखते हुए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना जान चुकी है। पर दशहरा पर्व के संबंध में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन व्यावहारिकता से दूर और बहुसंख्यक समाज की आस्था के अनुकूल प्रतीत नहीं हो रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version