पटना। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है लेकिन बिहार में महागठबंधन और राजग गठबंधन में सीट बंटवारे का इंतजार है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राजग में सहयोगी नेताओं से बातचीत कर रही भाजपा के नेताओं ने चिराग पासवान से सीटों पर सहमति बनने के बाद जदयू के बड़े नेताओं और उपेंद्र कुशवाहा के साथ बैठक कर ली है।

राजग में कौन कितनी लड़ेगा और कौन सी सीट लड़ेगा, इस पर सहमति बनने की अपुष्ट खबरें हैं। सीटिंग सीटों के लेन-देन को लेकर कुछ सहयोगी दलों के बीच व्यवधान है, जिसे भाजपा सुलझा रही है। दूसरी ओर महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से नाराज सीपीएम ने अपने दोनों मौजूदा विधायकों को हरी झंडी दे दी है कि वो नामांकन दाखिल कर दें। सीपीएम दावे की बाकी 9 सीटों पर सीट शेयरिंग का इंतजार करेगी।

महागठबंधन का नेतृत्व कर रही राजद और दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस के बीच भी सीट पर सहमित बनने की खबर है। सीपीआई-माले और वीआईपी की सहमति के बाद वहां भी सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। राजद ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी जहां लालू यादव को अंतिम फैसलों के लिए अधिकृत कर दिया गया है।

महागठबंधन में भी दोनों प्रमुख दल राजद और कांग्रेस के बीच सहमति बनने की बात सामने आ रही है। चर्चा है कि लालू यादव से कांग्रेस के बड़े नेताओं की मुलाकात में लगभग 55-58 सीट लड़ने के लिए कांग्रेस तैयार हो गई है। महागठबंधन में अब मुकेश सहनी और सीपीआई-माले को मनाना ही सीट बंटवारे में बाधा है। ये दोनों 30-30 सीट मांग रहे हैं। राजद माले को 23-25 सीट देने को तैयार है लेकिन सहनी को 15 सीट लेने को कहा जा रहा है।

राजद में शुक्रवार को जदयू नेता और पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जदयू के पूर्व विधायक राहुल शर्मा (घोसी), जदयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन और लोजपा के पूर्व उम्मीदवार अजय कुशवाहा शामिल हो गए। संतोष कुशवाहा धमदाहा से लेशी सिंह के खिलाफ लड़ सकते हैं। राहुल शर्मा मगध के बड़े नेता जगदीश शर्मा के बेटे हैं और घोसी से ही लड़ सकते हैं।

भाजपा के नेता सम्राट चौधरी के आवास पर शुक्रवार को भाजपा और जदयू के बड़े नेताओं की 45 मिनट लंबी मीटिंग हुई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, ललन सिंह, विजय चौधरी, उमेश कुशवाहा बैठक में शामिल रहे। चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से भाजपा ही बात हो गई है, जल्द ही सीटों को लेकर अंतिम मुहर लग जायेगी।

मीटिंग में भाजपा ने पासवान, मांझी और कुशवाहा से बाचतीत का अपडेट जदयू को दिया और सीटों का मसला सुलझाने पर चर्चा की। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि राजग के अंदर कौन, कहां से लड़ेगा, किन सीटों पर लड़ेगा, सभी पर चर्चा की जा रही है। चिराग ने यह जरूर कहा कि बातचीत सम्मानजनक और सकारात्मक हो रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version