उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर सियासी सरगर्मी भी काफी तेज है। यहां तक कि मामले में बाहरी फंडिंग की बात भी सामने आई है। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं। पीड़ित का परिवार सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच के फैसले को ठीक कह रहा है। लेकिन वह सीबीआई जांच से बचता नजर आ रहा है।
दुष्कर्म के आरोपित चारों युवक पुलिस की कैद में हैं। पीड़ित परिवार इन युवकों को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं तो उधर आरोपित युवकों के पक्ष में भी भीड़ देखी जा रही है। इन लोगों का कहना है कि ये दुष्कर्म का मामला नहीं है। एक आरोपित की मां का तो यह भी कहना है कि लालच के कारण लड़की के परिजनों ने ही उसे मार दिया।
चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने यूपी सरकार से तीन मुद्दों- गवाहों और परिवार की सुरक्षा, पीड़ित परिवार के पास वकील है कि नहीं और इलाहाबाद हाईकोर्ट का स्टेट्स क्या है। इस पर एक हफ्ते के अंदर हलफनामा दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी।
भाजपा के नेताओं का कहना है कि इस मामले को विपक्ष सियासी रूप दे रहा है। वह सरकार की छवि धूमिल कर आने वाले चुनाव में इसका फायदा लेना चाह रहा है। भाजपा से पूर्व विधायक राजवीर पहलवान ने कहा है कि गैंगरेप के आरोप और गिरफ्तारी के बाद देहात के लोगों में गुस्सा है, उनकी क्षेत्र में तमाम लोगों से बात हुई है। ऐसे लोग आंदोलन कर रहे हैं, जिनका अपना जनाधार नहीं है। योगी सरकार को बदनाम किया जा रहा है। एसआईटी की जांच पर उन्हें विश्वास है।
हाथरस सदर से वर्तमान विधायक हरी शंकर माहौर भी बार-बार यही कह रहे हैं कि मामले को लेकर विपक्षी दल अपनी रोटियां सेकना चाह रहा है। इस कांड में सरकार के खिलाफ साजिश के सुराग जांच एजेंसियों के हाथ लगने शुरू हो गये हैं। हाथरस कांड के बहाने यूपी में जातीय दंगे भड़काने के लिए रातों रात ‘दंगे की वेबसाइट’ बनाई गई। इस वेबसाइट के तार बदनाम संगठन विदेशी एमनेस्टी इंटरनेशनल से जुड़े हैं। मोदी व योगी सरकार को बदनाम करने और उप्र में अराजकता के लिए वेबसाइट को इस्लामिक देशों से भरपूर फंडिंग मिली है।
परिवार से मिलने के बाद ये बोले विपक्षी नेता-
मामले को लेकर विपक्षी दलों में योगी सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है। हर दिन किसी न किसी पार्टी के बड़े नेता पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे हैं। परिवार को अपनी संवेदना जाहिर करने के बाद नेता प्रदेश सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं।
राहुल-प्रियंका का सरकार पर हमला-
मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। प्रियंका गांधी ने कहा परिवार न्यायिक जांच और सुरक्षा चाहता है। राहुल गांधी ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी को समझना पड़ेगा कि वो धमकाकर जो भी कागज साइन करवाना चाहते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस परिवार को दुनिया की कोई शक्ति नहीं दबा सकती। उन्होंने कहा कि ये पूरे हिन्दुस्तान की आवाज है एक परिवार की नहीं।
जयंत बोले ऐसी सरकार चाहिए जिस पर लोग विश्वाश कर सकें-
राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्य्क्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में नारा दिया था कि बहुत हुआ बेटियों पर वार, बंद करो बेटियों पर अत्याचार। साथ ही प्रदेश में योगी जी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने वादा किया था कि कानून व्यवस्था को सुधारेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार चाहिए जिस पर लोग विश्वाश कर सकें। यहां एनकाउंटर करने वाली सरकार है।
रावण ने कहा, डर के साये में न्याय कैसे होगा-
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेकर उर्फ़ रावण ने कहा है कि पीड़ित परिवार ने कहा है कि हम यहां सुरक्षित नहीं हैं। हम यहां से आपके साथ जाना चाहते हैं। रावण ने कहा कि डर के साये में न्याय कैसे होगा। उन्होंने कहा कि सरकार में सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है। यह हम सब ने देखा है। सीबीआई इनकम टैक्स, ईडी सब का इस्तेमाल विपक्ष को डराने धमकाने के लिए होता है।
यूपी बेटियों की कब्रगाह: संजय सिंह
आप नेता ने संजय सिंह पर हाथरस में सियाही डाली गई। श्री सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में यूपी बेटियों की कब्रगाह बन गई है।
सीबीआई सरकार की तोता: डॉ. उदित राज
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. उदित राज ने कहा कि अगर सीबीआई जांच हुई तो पीड़िता के साथ न्याय नहीं होगा। उन्होंने ये तक कह दिया की सीबीआई सरकार की तोता है। डॉ. उदित ने कहा कि कहा कि सारे दलों की एक कमेटी बने उसके नीचे एक्सपर्ट हों तब जाकर के सच्चाई सामने आ सकती है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को जब तक मोदी जी सीएम पद से नहीं हटाएंगे, यहां जंगल राज रहेगा।
प्रकरण में लापरवाही बरती गई: येचुरी
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि योगी सरकार लोगों को मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है। मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रकरण में लापरवाही बरती गई है।