जिले के सुगन इलाके में चल रही एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। माना जा रहा है कि अभी कुछ और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हैं, इसलिए मुठभेड़ जारी है।
शोपियां जिले के सुगन इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सारी रात यह मुठभेड़ चलती रही। अंतत: बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
लेकिन अभी और आतंकी हो सकते हैं, इसलिए सुरक्षाबलों का अभियान खबर लिखने तक जारी था। वहीं जवानों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास के मकानों व आतंकी ठिकाना बने मकान में फंसे लोगों को गोलीबारी के बीच ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।