राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि भारत न केवल अपनी सीमा में लड़ेगा बल्कि विदेशी जमीन पर भी जाकर लड़ेगा, जहां से देश के लिए खतरा पैदा होता हो।
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में डोभाल ने कहा कि भारत ने किसी पर पहले हमला नहीं किया है, हम सुरक्षा खतरों को कम करने के लिए सक्रियता से कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा, भारत लड़ाई को वहां ले जाएगा जहां से खतरा पैदा होता है।
डोभाल ने कहा, हम कभी भी अपने व्यक्तिगत हितों के लिए आक्रमण नहीं करते हैं। हम निश्चित तौर पर अपनी जमीन के साथ विदेशी जमीन पर भी लड़ेंगे, लेकिन व्यक्तिगत हितों के लिए नहीं, परमार्थ आध्यात्मिकता के हित में। इस राष्ट्र का आधार इसकी संस्कृति है।