जीटीवी के मशहूर धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में इंदु दादी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जरीना रोशन खान का 54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से टेलीविजन जगत में शोक की लहर है।
वहीं ‘कुमकुम भाग्य’ में लीड रोल निभा रहे शब्बीर आहलुवालिया और सृति झा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जरीना रोशन खान के साथ बीते पलों को याद किया हैं। अभिनेता शब्बीर आहलुवालिया ने जरीना रोशन खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘ये चांद सा रोशन चेहरा।’
शब्बीर और सृति के पोस्ट पर फैंस जरीना रोशन खान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जरीना रोशन खान के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध है। उन्होंने धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। उनका निधन मनोरंजन जगत की गहरी क्षति है।