केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में नि:स्वार्थ भाव से देशहित में काम किया।

शाह ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण देशभक्ति, निर्भिकता और स्वाभिमान के प्रतीक है। उन्हें न सत्ता का मोह था न किसी पद की लालसा, उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में निस्वार्थ भाव से देशहित में काम किया। आपातकाल के विरुद्ध देश को एक कर अराजकता और अन्याय से डट कर लड़ने वाले ऐसे महान नेता को नमन।’
उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश नारायण यानी जेपी का जन्म 11 अक्टूबर 1902 को बिहार में सारन के सिताबदियारा में हुआ था। पटना से शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका में पढ़ाई की। 1929 में स्वदेश लौटे और स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय हुए।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version