रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उग्रवादी हिंसा में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल की 114वीं बटालियन के जवान इसरार खान की आश्रित मां खेरून निशा को 10 लाख विशेष अनुग्रह अनुदान भुगतान और आश्रित भाई मोहम्मद इरफान खान को तृतीय वर्ग के पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। बता दें कि धनबाद जिला के तिसरा थाना क्षेत्र स्थित साउथ गोलकडीह निवासी इसरार खान चार अप्रैल 2019 को छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिला में महला नाला जंगल के पास उग्रवादी हिंसा में शहीद हो गये थे।
इंटर की पढ़ाई के दौरान बीएसएफ में हुआ था सेलेक्शन
इसरार खान ने 2009 में लोदना हाइस्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने झरिया के आरएसपी कॉलेज में इंटर में एडमिशन कराया था। पढ़ाई के दौरान ही 2013 में बीएसएफ में सेलेक्ट हो गये थे। दिसंबर 2018 में वह अपने घर छुट्टी पर आये थे। दो जनवरी 2019 को वह छुट्टी के बाद वापस छत्तीसगढ़ लौटे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version