रांची। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से उनके आवास पर रांची दुर्गा पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल मुनचुन राय की अध्यक्षता में मिला। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रांची दुर्गापूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनकी मांगों एवं कोविड-19 के तहत दुर्गापूजा को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन में आंशिक बदलाव के लिए कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वस्त किया है कि दुर्गापूजा पूरे विधि-विधान एवं पारंपरिक तरीके से ही की जायेगी। पूजन पद्धति पर किसी प्रकार का कोई रोक या प्रतिबंध नहीं है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में भी पूजन पद्धति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना का असर सभी धार्मिक आयोजनों पर पड़ रहा है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर संभवत: एक-दिनों में सरकार की नयी गाइडलाइन आ जायेगी, जिसमें पूजा समितियों को राहत दी जायेगी। पूजा समितियां पूजन के समय मंत्रोच्चार, ढोल-ताशा, ढाकी, पारंपरिक वाद्ययंत्र इत्यादि से मां की पूजन कर सकेंगे। पूजा पद्धति में किसी तरह का दबाव नहीं रहेगा। राज्य सरकार की मंशा है कि पूजा समितियों एवं आयोजकों तथा राज्य की जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। मंत्री ने पूजा समितियों से आग्रह किया है कि पूजा पंडाल में भीड़ नहीं लगायेंगे। कोरोना के लेकर जो गाइडलाइन है, उसका पूरी तरह से पालन करेंगे। विसर्जन के दौरान भी भीड़ नहीं होने देंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुनचुन राय, मनोज पांडेय, अशोक चौधरी, अशोक पुरोहित, मनोज गुप्ता, नागेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
पूरे विधि-विधान से होगी मां दुर्गा की पूजा: मंत्री मिथिलेश
Previous Articleआज आपके भरोसे की सालगिरह है
Next Article गाइडलाइन आस्था के अनुकूल नहीं: बाबूलाल
Related Posts
Add A Comment