भारत ने गुरुवार को चीनी दूतावास की ओर से भारतीय मीडिया को ताइवान से संबंधित परामर्श जारी करने पर कहा है कि देश में मीडिया पूरी तरह से स्वतंत्र है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि भारत में मीडिया स्वतंत्र है और वह मुद्दों पर अपने अनुसार उपयुक्त रिपोर्टिंग करता है।

सप्ताहिक प्रेस वार्ता में प्रवक्ता से भारत में चीनी दूतावास की ओर से मीडिया संस्थानों व पत्रकारों को एक चीन नीति का सम्मान करने को लेकर जारी पत्र के संबंध में एक सवाल पूछा गया था।

उल्लेखनीय है कि चीन के दूतावास ने भारत में ताइवान के राष्ट्रीय दिवस 10 अक्टूबर को लेकर पत्रकारों को परामर्श जारी करते हुए कहा था कि दुनिया में केवल एक चीन है और ताइवान उसका अभिन्न अंग है। भारतीय मीडिया को ताइवान को देश और उसके प्रमुख को राष्ट्रपति नहीं दर्शाना चाहिए।

चीनी दूतावास ने कहा था कि कथित ताइवान राष्ट्रीय दिवस को लेकर मीडिया को यह जानकारी दी जाती है कि दुनिया में केवल एक ही चीन है और पियुपल रिपब्लिक ऑफ चाइना इसकी एकमात्र प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार है। ताइवान इसका अभिन्न अंग है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version