केरल के पथानामथिट्टा के मशहूर मार थोमा चर्च के प्रमुख डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। रविवार को डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन का तड़के निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे।

पीएम ने ट्वीट करके अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन एक धनी और उल्लेखनीय व्यक्तित्व थे जिन्होंने सारा जीवन मानवता की सेवा की और गरीबों और दलितों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। उनके नेक विचारों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने ट्वीट में कहा कि कुछ महीनों पहले उनके 90वें जन्मदिन के अवसर पर मुझे संबोधन का मौका मिला था। पीएम उस समारोह की एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने डॉ. जोसेफ मार थोमा को गरीबो का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. जोसेफ ने हमारे समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्शों को हमेशा याद रखा जाएगा

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version