रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि राजनीतिक दलों में शब्दों की मर्यादा बनी रहनी चाहिए। कोई भी राजनीतिक दल या नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करें, जिससे दलों में संस्कार और संस्कृति खराब हो। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है और शब्दों की मर्यादा अपनी जगह। प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे।
सवाल था कि बेरमो में रघुवर दास ने झारखंड सरकार के बारे में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, क्या वह सही है। क्या इससे कटुता नहीं बढ़ेगी। दीपक प्रकाश ने कहा कि किसी भी नेता को ऐसे बयान से बचना चाहिए। फिर सवाल था कि रघुवर दास ने चो..टा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि रघुवर दास हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। उन्हें या मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिससे भारतीय जनता पार्टी को परेशानी हो।
उन्होंने कहा कि भाषाई मर्यादा को झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी तार-तार किया है। झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी बच्चियों के बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो कहीं से भी सुनने योग्य नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version